महाराष्ट्र में चल से सियासी संग्राम को लेकर कांग्रेस ने सड़क, संसद से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने विरोध-प्रदर्शन किया है। वहीं सदन के भीतर विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का इल्जाम लगाया है।

लोकसभा को दोपहर तक के लिए स्थगित
विपक्षी नेताओं द्वारा नारेबाजी जारी रखने के बाद लोकसभा को दोपहर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस के मुख्य सचेतक के. सुरेश ने महाराष्ट्र मसले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। इसके कारण आज सदन में आज जमकर हंगामा हो रहा है। लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता था, लेकिन अभी इस सवाल को पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है।

मुख्तार अब्बास नकवी का बयान
इसके उत्तर में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी जनतंत्र को जुगाड़तंत्र बनाने का प्रयास कर रही है। राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर नियम 267 के तहत उच्च सदन में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।

Previous articleशिवसेना ने अजित पवार को मनाने के लिए रखा नया ऑफर…
Next articleमहाराष्ट्र में सत्ता का संग्राम : आज सुप्रीम कोर्ट में होगा ‘डे-नाइट मैच’ का ‘फाइनल’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here