मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,229 नए मामले सामने आये हैं. जबकि 307 मरीजों की मौत हुई है. वहीँ 25,617 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर गए हैं. राज्य में अब तक 57,91,413 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 97,394 मरीजों की मौत हुई है. 54,86,206 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. इस समय 2,04,974 मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 15,169 नए मामले आए थे.