एजेंसी

मुंबई, (एजेंसी)। समूचे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में `मिशन बिगिन एगेन’ के तहत होटल और लॉज को फिर से खोलने का फैसला किया गया है. इस संदर्भ में सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार आगामी 8 जुलाई से होटल और लॉज फिर से काम करना शुरू कर देंगे. हालांकि अभी सरकार की तरफ से इन्हें सिर्फ 33 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की छूट मिली है. यानी ये होटल अपने यहां कुल खाली कमरे या बेड में 33 फीसदी को ही विजिटर्स को दे सकेंगे. ये फैसला सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन-5 में अब हॉटस्पॉट एरिया को छोड़कर होटल और लॉज जैसी सुविधाएं शुरू की जा सकती हैं. लेकिन होटल मालिकों को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पूरा खयाल रखना होगा.

सरकार ने निर्देश में क्या कहा

गौरतलब है कि देशभर में 24 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के बाद से ही महाराष्ट्र में होटल और लॉज बंद कर दिए गए थे. अब देशभर में जारी अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान इन्हें भी खोलने की मांग उठ रही थी. मालूम हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को राज्य के होटल मालिकों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में होटल एवं रेस्तरां फिर से खोले जाने के बारे में निर्णय मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को अंतिम रूप दिये जाने के बाद लिया जाएगा. होटल एवं लॉज के विभिन्न संघों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि होटल उद्योग ने पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बहरहाल राज्य सरकार ने अब पर्याप्त एहतियाती दिशा-निर्देश जारी करते हुए होटल और लॉज खोलने की अनुमति दी है.

Previous articleहिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर अब ढाई लाख का इनाम, तीन और पुलिसकर्मी निलंबित
Next articleपाकिस्तान और बोलीविया के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here