महाराष्ट्र में सत्ताधारी पार्टी शिवसेना ने हाल ही में मंत्रियों को विभाग बांटे थे जिसके बाद पार्टी के अंतर बहुत से शिवसैनिक नाराज हो गए थे। लेकिन सभी पार्टियों के साझा प्रयास से जैसे तैसे मामला ठंडा हो गया है। वहीं, दूसरी और शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे ने मराठी की जगह इंग्लिश में लिखी एक आधिकारिक सूची को गुस्से में फाड़ दिया है। घटना उस वक्त हुई जब मुंबई के चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे बीएमसी के उपायुक्त तथा नगर निकाय के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

अपने बयान में अधिकारियों ने बताया कि बैठक में अंधेरी-कुर्ला सड़क से जुड़े काम पर चर्चा चल रही थी। इसी संबंध में जब उन्हें नामों की एक सूची सौंपी गईं तो उन्होंने यह कहते हुए सूची फाड़ दी कि इसमें नाम अंग्रेजी में लिखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि विधायक ने अधिकारियों से पूछा कि सूची मराठी भाषा में तैयार क्यों नहीं की गई जबकि रोज के कामकाज में मराठी भाषा के इस्तेमाल का नियम है।

बता दें कि उन्होंने कागज के टुकड़े अधिकारियों की ओर फेंक दिए। अधिकारी ने बताया कि विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मराठी को उत्कृष्ठ भाषा का दर्जा दिलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन बीएमसी के अधिकारी भाषा का अपमान कर रहे हैं।

Previous article‘ऑपरेशन मेघदूत’ का नेतृत्व करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल पीएन हून का देहांत
Next articleएयर इंडिया के विनिवेश पर विचार विमर्श करने के लिए मंत्री समू​ह की दूसरी बैठक आज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here