सीएम उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार अवैध गुटखा कारोबार करने वालों पर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) को लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। राज्य के गृहमंत्री अमित देशमुख ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

इस मामले को लेकर अपने ट्वीट में उन्होने कहा कि सरकार राज्य में गुटखा व्यापार के मास्टरमाइंडों का पता लगाने और उन पर मकोका लगाने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय खाद्य एवं औषधि प्रशासन और पुलिस को निर्देश दे दिए गए हैं कि कहीं भी गुटखा का भंडारण न हो सके और न ही इनका परिवहन न हो सके। इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। राज्य में गुटखा की बिक्री और उपभोग पर साल 2012 में प्रतिबंध लगा हुआ है।

इसके अलावा कुछ समय पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी नेता नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने दोनों को राज्य के विकास के लिए कदम उठाने का श्रेय दिया है। गौरतलब है कि लंबे वक्त तक सहयोगी रही बीजेपी से अलग होकर शिवसेना ने उलट विचारधारा वाली कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बना ली थी। अब उद्धव के बयान से अटकलों का दौर चल निकला है।

Previous articleअगले चार से पांच साल में भारतीय रेलवे का सौ फीसदी विद्युतीकरण हो जाएगा : मंत्री पीयूष गोयल
Next articleसीएम उद्धव ठाकरे ने शरद पवार को दिया 51 हेक्येयर जमीन का तोहफा ​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here