महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के कैबिनेट के विस्तार का मुहूर्त आ गया है, किन्तु मंत्रिमंडल में कौन-कौन सा चेहरा शामिल होगा इस पर संशय कायम है। सोमवार (29 दिसंबर) को शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की महाविकास आघाडी के लगभग 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जिसमें शिवसेना के 13, एनसीपी के 13 और कांग्रेस के 10 मंत्री शामिल होंगे। पार्टीवार मंत्रियों की तादाद पहले से ही निर्धारित हो गई थी, अब उत्सुकता इस बात की है कि कौन मंत्री बनेगा।

उद्धव कैबिनेट में जगह पाने वालों में अजित पवार, अशोक चव्हाण, धनंजय मुंडे, अनिल परब, सुनील राऊत, दिलीप वलसे पाटिल के नाम रास में आगे हैं। भाजपा सरकार के कार्यकाल में कम और दोयम दर्जे के मंत्री पद मिलने की शिकायत करने वाली शिवसेना अब सत्तारूढ़ है और उद्धव ठाकरे सीएम हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि अब शिवसेना के कई विधायकों की मंत्री बनने की मंशा पूरी होने वाली है।

इसी तरह पांच सालों से सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस-एनसीपी के नेता भी मंत्रीपद पाने के लिए अपनी-अपनी तरफ से जोर आजमाइश में लगे हुए हैं।शपथ ग्रहण समारोह को भव्यता प्रदान करने के लिए विधान भवन परिसर में आकर्षक स्टेज बनाया गया है।समारोह में पहुंचेवाले 6000 से ज्यादा लोगों की बैठने का बंदोबस्त किया गया है। परिसर में जगह-जगह पर 15 एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई है।

Previous articleहिजबुल्ला ब्रिगेड्स के 5 अड्डों पर हमला, 25 लोगों की मौत
Next articleकांग्रेस पार्टी झूठी पार्टी है : डिप्टी सीएम केशव मौर्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here