देश भर में नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के खिलाफ विरोध लगातार जारी है। महाराष्ट्र में भी एनसीपी, कांग्रेस और राकांपा और अन्य राजनीतिक दल वीरवार को विरोध प्रदर्शन का आयोजन करेंगे। ये पार्टियां ‘हम भारत के लोग’ नाम से एक मोर्चे के तहत एकजुट होकर अगस्त क्रांति मैदान में विरोध प्रदर्शन करेंगे। मोर्चे द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और एनआरसी को असंवैधानिक और भेदभावपूर्ण करार दिया गया है।

19 दिसंबर एतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण
बता दें कि महाराष्ट्र में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस और एनसीपी के अलावा समाजवादी पार्टी, सीपीआई, सीपीएम, जेडी (एस), किसान और वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया, मुस्लिम लीग और विभिन्न नागरिक संगठन भी हिस्सा लेंगे। मोर्चे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 19 दिसंबर ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन 1927 में स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और रोशन सिंह फांसी पर चढ़ गए थे।

संविधान का किया जा रहा उल्लंघन
अपने बयान में उन्होंने कहा कि डॉ. बी आर अंबेडकर द्वारा तैयार संविधान का उल्लंघन किया जा रहा है और उन पर हमला किया जा रहा है। यही कारण है कि पूरे देश ने भाजपा सरकार के असंवैधानिक और विभाजनकारी कानूनों की निंदा करने के लिए इस दिन को चुना है।

Previous articleदिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी जाफराबाद हिंसा की रिपोर्ट
Next articleLIVE: Home Minister Amit Shah at 56th Anniversary Parade of Sashastra Seema Bal (SSB) in New Delhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here