मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
सलखुआ थाना क्षेत्र के खोचरदेवा गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । वहीं पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर कहा कि मैं गुरूवार की रात अपने घर में अकेली अपने बच्चों के साथ सो रही थी । तभी गांव के ही संजय भगत , धनश्याम भगत , जयकुमार भगत , जितेंद्र भगत , सुभाष भगत अपने अन्य दो साथियों के साथ मेरे घर में घुस गया और मेरे हाथ पैर बांध मुंह पर टेप लगा कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया । जिसका मैं विरोध की तो मेरे साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया । इसी बीच मेरे बच्चों ने शौर मचाया । शौर सुन कर आसपास के लोग जुटने लगे । लोगों को जुटता देख सभी वहां भाग गए । तब अपने पति को इस बात की सूचना मोबाइल पर दिए । वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकर मुझे बंधन से मुक्त कराते हुए  इलाज हेतु सलखुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहीं सभी आरोपित अपराधिक चरित्र के हैं और पुर्व में भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं । वहीं सलखुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि दिए गए आवेदन की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।
Previous articleशादी का प्रलोभन देकर युवती से यौनशोषण , पार्षद पुत्र सहित सात पर मामला दर्ज 
Next articleखालगांव में 1.22 करोड़ की लागत से बनेगा पंचायत भवन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here