दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप 2023 के क्वालिफाइंग कार्यक्रम को घोषित कर दिया है। नौ से 23 फरवरी-2023 को खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इस विश्व कप के लिए मेजबानों के अलावा 30 नवंबर 2021 तक आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमें और 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने आप क्वालिफाई कर जाएंगी। वहीं बाकी की दो टीमों के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया होगी जो स्थानीय स्तर पर अगस्त 2021 से शुरू होगी और इसमें 37 टीमें भाग लेंगी। पांच क्षेत्र स्थानीय क्वालिफाइंग इवेंट की मेजबानी करेंगे। हर क्षेत्र से दो शीर्ष टीमें क्वालिफाई करेंगी जो 30 नवंबर 2021 तक महिला टी-20 रैंकिंग में नीचे की दो टीमों के साथ मिलकर प्रतिस्पर्धा करेंगी। वहीं नवंबर की कटऑफ तारीख तक स्थानीय क्वालिफायर में शीर्ष रैंक वाली टीम अंतिम स्थान के लिए क्वालिफाई करेगी। इस विश्वकप में महिला टी-20 विश्वकप-2020 की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया की तुलना में 10 टीमें ज्यादा रहेंगी। भूटान, बोट्सवाना, कैमरून, फ्रांस, मालावी, म्यांमार, फिलिपिंस और तुर्की सभी पहली बार आईसीसी महिला इवेंट्स में शामिल होंगी।

Previous article14 दिसंबर 2020
Next article इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी रॉयल एनफील्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here