मदरलैंड संवाददाता एकमा।
एकमा।प्रखंड के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव में गुरुवार की सुबह पत्रकार देवेन्द्र सिंह को मारपीट में चाकू लगने के बाद इलाज के लिए एकमा सरकारी अस्पताल पुलिस ने भेजा।पर ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक मंदाकिनी द्वारा इलाज में दिलचस्पी नहीं लेने को लेकर पत्रकार वर्ग में क्षोभ और रोष व्याप्त है। इलाज के लिए आये घायल देवेंद्र सिंह और उनकी पुत्री मंजरी को महिला डाक्टर ने गंभीरता से जांच नहीं की।डॉक्टर मंदाकिनी द्वारा पत्रकार को चाकू लगने की घटना को 12 घंटे पहले की घटना करार दिया गया जिसे इलाज कराने पहुंचे पत्रकार साथियों और डाक्टरनी के बीच बहस शुरू हो गई। डाक्टरनी ने कहा कि वो चाहती भी हैं कि नौकरी नहीं करें।इस पेशे से वो परेशान हैं उनको रोज दूर से ड्यूटी आना पड़ता है। यह सून सभी भौचक रह गये। मौकै पर उपस्थित नेता और समाजसेवी देवकुमार सिंह ने दुख व्यक्त की और इसकी शिकायत सीएस से करने की बात कही।
Previous articleशराब पी रहे सबइंस्पेक्टर व चकुदार को एसपी ने सस्पेंड करते हुए भेजा जेल।
Next articleरसूलपुर में पत्रकार को चाकू से मार किया घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here