दतिया जिले के धीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेहरूका में रहने वाली 42 वर्षीय महिला ने घर के आंगन में लगे अमरूद के पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलने पर धीरपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के अनुसार ग्राम बेहरूका निवासी हरकुंवर कुशवाहा ने घर के आंगन में लगे अमरूद के पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।
महिला के बेटे नेसुबह उन्होंने देखा कि मां अमरूद के पेड़ पर फांसी से झूल रही हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले को जांच में लिया है।