नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जहां लोग वहां की महिलाओं के भविष्य को लेकर चिंतित हैं, वहीं टीवी पर एक तालिबान कमांडर का साक्षात्कार लेती महिला पत्रकार का वीडियो वायरल होना लाजिमी है। इसके जरिये तालिबान ने दुनिया को महिलाओं को लेकर अपनी सोच में बदलाव आने का संदेश देने की भी कोशिश की है। ‘तालिबान की मीडिया टीम के सदस्य मावलावी अब्दुलहक हेमद बेहशता अरगंध ने कहा, ‘पूरी दुनिया अब इस बात को कबूल चुकी है कि अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत कायम हो गई है। मुझे यह जानकर हैरानी होती है कि लोग अब भी तालिबान से डरते हैं। अफगानिस्तान में लंबे समय तक रिपोर्टिंग कर चुके मैथ्यू एकिंस ने इस साक्षात्कार को शानदार, ऐतिहासिक और दिल छू लेने वाला करार दिया। उन्होंने हालांकि, यह भी कहा कि तालिबान अतीत में भी कई देसी-विदेशी महिला पत्रकारों को खुद तक पहुंच उपलब्ध करा चुका है। तालिबान ने हाल-फिलहाल में महिलाओं को लेकर अपने रुख में सकारात्मक बदलाव आने के संकेत दिए हैं। संगठन ने भरोसा दिलाया है कि वह महिलाओं की उच्च शिक्षा सहित अन्य अधिकारों का विरोध नहीं करेगा। हिजाब पहनने की सूरत में उन्हें नौकरी करने से लेकर घर से अकेले बाहर निकलने तक की छूट दी जाएगी। शरीया कानून के तहत उन्हें सरकारी ढांचे में नुमाइंदगी देने की भी कोशिश की जाएगी।

Previous articleपेगासस कांड पर सुप्रीम कोर्ट से बोला केंद्र सॉफ्टवेयर का नाम नहीं बता सकते
Next articleतालिबान को लेकर वेट एंड वॉच रणनीति अपनाएगा भारत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here