मदरलैंड संवाददाता,
सीवान ।जिला मुख्यालय के नगर परिषद कंधवारा वार्ड 3 शिक्षक कॉलोनी में महीने भर पहले बना सड़क धंस जाने के बाद मुहल्ले वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। वहीं इसके बाद बुधवार को मुहल्ले वासियों ने नगर परिषद चेयरमैन सिन्धू सिंह से शिकायत की है।शिकायत के पश्चात तत्काल हरकत में आये चेयरमैन पति धनंजय सिंह ने ठेकेदार से पूछताछ व जांच करने की बात कही।मुहल्ले वासियों में वरिष्ठ अधिवक्ता गौतम सिंह, अशोक मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र यादव ने बताया कि यहां पूर्व से मुहल्ले के लोगों ने बीस ट्राली मिटटी डलवाया था।जबकि ठेकेदार मात्र आठ ट्राली मिटटी व दो ट्राली ईंट डालकर साढे चार लाख रुपये नगर परिषद से ले लिया और तो और ईटकरण के उपर मिटटी डलवाने के लिए मुहल्ले के ही एक व्यक्ति से कह गया। जिस व्यक्ति ने अपने पास से सात ट्राली मिटटी चार मजदूरों को लगाकर गिरा सडक बनवाया। अब ठेकेदार वह पैसे भी देने से कतरा रहा है। इस बाबत जब पत्रकारों ने ठेकेदार के घर जाकर पुछने की कोशिश की तो अपराधियों की तरह बात करते हुए कहा कि पत्रकारों को एक-एक हज़ार रूपया देकर, जो चाहूं लिखवा लेता हूं। यही नहीं पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से भी अपनी तुलना करने लगे।यह पुछे जाने पर कि क्या करते हैं ठेकेदार ने कहा कि पत्रकारों को बताने लायक नहीं है। वहीं ठेकेदार द्वारा किये गये काम के लिये 2 लाख 26 हजार भुगतान हुआ है।