मदरलैंड संवाददाता,

 गोपालगंज। उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा बाजार में सड़क किनारे ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी हो गए। जिन्हें लोगों द्वारा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।बताया जा रहा है कि महैचा बाजार में गांव के श्यामलाल साह और उनके भतीजा विश्वजीत साह ठेला लगाकर चाट समोसा बेचते है। रविवार के दिन दोनों लोगों के बीच ठेला लगाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसका श्यामलाल साह द्वारा विरोध किया गया तो दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया। बीच बचाव में आए उनके बेटे सिकंदर साह, पत्नी पूनम देवी, बेटी आरती कुमारी और गर्भवती पुत्रवधू को भी लाठी-डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया गया। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। मामले को लेकर घायल श्यामलाल साह के द्वारा लिखित आवेदन देकर अपने भतीजा विश्वजीत साह, फेकन साह, भाई राजेश साह, सोनू कुमार सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
Previous articleमांगो के समर्थन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
Next articleयूपी में मुख्यमंत्री योगी जी के कानून बनाने के बावजूद हो रही गाय की हत्या। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here