मुम्बई। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रहे वीनू मांकड़ को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किये जाने पर खुशी व्यक्त की है। इस सूची में पिछले पांच युगो में से हर युग के दो-दो खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
तेंदुलकर ने मांकड़ को भारतीय क्रिकेट के समृद्ध इतिहास के ‘सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक बताया। साथ ही ट्वीट किया, महान वीनू मांकड़ जी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होते हुए देखकर खुशी हुई। वह भारतीय क्रिकेट के समृद्ध इतिहास के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक थे। मांकड़ ने 44 टेस्ट खेलते हुए 31.47 की औसत के साथ 2,109 रन बनाए जबकि 162 विकेट भी अपने नाम किए। एक सलामी बल्लेबाज और धीमी गति से बाएं हाथ के गेंदबाज मांकड़ को भारत के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक के रूप में जाना जाता है। वह अपने टेस्ट करियर के दौरान हर स्थिति में बल्लेबाजी करने वाले केवल तीन क्रिकेटरों में से एक हैं।