मदरलैंड संवाददाता,
हसनपुरा(सीवान) ।प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस दौरान सेविका विद्यावती देवी ने बताया कि सेविकाओं से कोविड 19 के दौरान घर-घर सर्वेक्षण, लॉकडाउन के दौरान अभिभावकों के खाते में पोषाहार की राशि डीबीटी के माध्यम से डालने को ले डोर टू डोर जा बैंक खाता, आधार नंबर लेने समेत बीएलओ का कार्य कराया जा रहा है। परंतु न तो उचित मानदेय और न ही सुरक्षा प्रदान की गई। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मायूस व उपेक्षित महसुश कर रहे है। इस क्रम में सरकारी सेवक की तरह सम्मान जनक वेतनमान व सुरक्षा समेत अन्य मांगों के सापेक्ष आवेदन प्रभारी सीडीपीओ को सौपा गया। मौके पर आफरीन जहाँ, ममिता देवी, ममता देवी, रामवती देवी, पूनम देवी, बबिता देवी, नाजनी खातून, सुनीता देवी, नीतू देवी, हीरा देवी, सालमून नेशा समेत दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।