चैती नवरात्रा मंगलवार को कलश स्थापना के साथ शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत मंदिरों में सार्वजनिक रूप से पूजा नहीं होगी। विभिन्न दुर्गा मंदिरों में पुजारी द्वारा वैदिक रीति से दुर्गा पूजा की जाएगी। इस वर्ष भी श्रद्धालु अपने घरों में ही चैती दुर्गा पूजा मनाएंगे। कलश स्थापन को लेकर घरों में खास तौर पर तैयारी की जा रही है। बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूजन सामग्री से संबंधित कई अस्थाई दुकानें भी बाजारों में खुल गई है।