दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के वेतन भत्ते में भारी बढ़ोतरी हुई है। नडेला के वेतन-भत्ते में एक साल में 66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 30 जून को समाप्त माइक्रोसॉफ्ट की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, नडेला को कुल 4.29 करोड़ डॉलर (306.43 करोड़ रुपए) का कंपेनसेशन मिला। (इसमें ज्यादातर हिस्सा स्टॉक के रूप में हैं)। माइक्रोसॉफ्ट का वित्त वर्ष 1 जुलाई से 30 जून तक होता है। बीते वित्त वर्ष उन्हें (2017-18) में 2.58 करोड़ डॉलर (184.28 करोड़ रुपए) मिले थे।

सालान रिपोर्ट में कंपनी ने दी जानकारी
ये जानकारी कंपनी ने अपनी सलाना रिपोर्ट में दी है। कंपनी ने अपना कारोबारी लक्ष्य हासिल किया साथ ही उसके शेयरों की कीमत में वृद्धि हुई जिसकी वजह से बोर्ड ने नडेला के कंपेनसेशन में बढ़ोतरी की। हालांकि, इसकी तुलना 2014 के कंपेनसेशन से की जाए तो यह करीब उसका आधा है। तब नडेला को 8.43 करोड़ डॉलर मिले थे। अनुमान के मुताबिक, नडेला की मौजूदा नेटवर्थ 2100 करोड़ रुपए है।

कंपनी का मार्केट कैप 509 अरब डॉलर बढ़ा..
माइक्रोसॉफ्ट के स्वतंत्र निदेशकों ने नडेला के काम की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी रणनीतिक नेतृत्व- ग्राहकों के साथ भरोसा मजबूत रहा है, साथ ही उन्होंने कंपनी के तौर-तरीकों में बदलाव, नई तकनीक और नए बाजारों में सफलतापूर्वक एंट्री की है जिसका जिक्र भी निदेशकों ने किया। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ नडेला के लीडरशिप में बीते 5 साल में कंपनी का मार्केट कैप 509 अरब डॉलर बढ़ा, इस दौरान कंपनी के टोटल शेयरहोल्डर रिटर्न में 97 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने इस बात को अपनी सलाना रिपोर्ट में भी दिखाया है।

Previous article20 अक्टूबर 2019
Next article“द अनसंग वॉरियर” में अजय देवगन काजोल के साथ आएंगे नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here