• बराक ओबामा, एलन मस्क, ऐपल तथा बिल गेट्स जैसे दिग्गजों के अकाउंट्स हैक
  • हैकिंग के बाद हैकर ने की बिटकॉइन की डिमांड, ट्विटर ने जारी किया स्टेटमेंट
  • प्रारंभिक जांच, इंटर्नल सिस्टम्स और टूल्स के सहारे टारगेट बने कर्मचारियों के अकाउंट्स

नई दिल्ली। सिक्योरिटी को लेकर बड़े दावे करने वाले माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर सबसे बड़ा साइबर अटैक हुआ है। इस दौरान कई टेक दिग्गज सहित बड़े बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन्स के अकाउंट्स हैक कर लिए गए। इनमें बराक ओबामा, एलन मस्क, बिल गेट्स और ऐपल जैसे अकाउंट्स शामिल हैं। इस हैकिंग में हैकर ने बिटकॉइन की डिमांड की है। इसके बाद ट्विटर ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें शुरुआती जांच के आधार पर अपेडट शेयर किए गए हैं। साइबर अटैक की जांच के बीच ट्विटर ने कहा ‘हमने सोशल इंजीनियरिंग अटैक डिटेक्ट किया है। ये उन लोगों ने किया है, जिन्होंने हमारे कुछ कर्मचारियों के अकाउंट्स को इंटर्नल सिस्टम्स और टूल्स के सहारे सफलतापूर्वक टारगेट किया है। ट्विटर ने कहा है कि अटैकर्स ने इंटर्नल ऐक्सेस को कई पॉपुलर अकाउंट्स, जिनमें वेरिफाइड भी शामिल हैं, इससे अपने कंट्रोल में लिया और उनके बदले ट्वीट किया।
कंपनी के मुताबिक अभी इस मामले की जांच की जा रही है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि अटैकर्स ने और किस तरह से इन अकाउंट्स का गलत यूज किया है और किस तरह की जानकारियों को ऐक्सेस किया है। ट्विटर ने कहा है कि जैसे ही इस मामले के बारे में कंपनी को जानकारी मिली, सभी प्रभावित अकाउंट्स को तत्काल लॉक कर दिया गया इसके साथ ही अटैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया।
कंपनी ने कहा है कि काफी मात्रा में ट्विटर अकाउंट्स के कुछ फंक्शन्स को लिमिट कर दिया गया। वेरिफाइड अकाउंट्स को, जिनमें हैकिंग नहीं हुई थी, उन्हें भी सेफ्टी रीजन्स की वजह से लिमिट कर दिया गया है। कंपनी ने कहां कि वेरिफाइड अकाउंट्स के यूज को लिमिट कर देना डिसरप्टिव तो था, लेकिन ये रिस्क को कम करने के लिए ये महत्वपूर्ण कदम था। ट्विटर ने कहा है कि कंपनी के द्वारा लाक किए गए अकाउंट्स को उनके ओनर रिस्टोर कर सकेंगे। हालांकि ये तब होगा जब ऑरिजनल ट्विटर सिक्योरिटी को लेकर निश्चिंत हो जाएगा।

Previous articleकुलभूषण जाधव मामले में भारत ने पाक से बिना शर्त काउंसलर एक्सेस देने की उठाई मांग
Next articleकानपुर शूटआउट के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के नाम पर नहीं बना कोई पासपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here