मदरलैंड संवाददाता, मुझफ्फरपुर
दो बाइक से पिता एवं बहनोई के साथ मात्र चार लोग बारात गया,तो वही लड़की पक्ष ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का रखा ख्याल किसी रिस्तेदार को नही बुलाया।मुज़फ्फरपुर जिले के कटरा विशुनपुर गांव के लोग इसके गवाह बने,औराई के रामपुर निवासी गोविंद कुमार ठाकुर बाइक से ही मास्क लगाकर शादी करने पहुंचे। बिना बैंड-बाजा व नाचगान के दरवाजा भी लगाया व रश्मों रिवाज के साथ शादी भी सम्पन्न हुई।
मंगलवार की अलसुबह दूल्हा अपनी दुल्हन को बाइक से ही विदा कराकर रामपुर भी ले आये। दूल्हा गोविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि उसकी शादी फरवरी में तय हो गई। तारीख तय होने ही वाला था कि लॉकडाउन हो गया। लेकिन इस बीच दोनो परिवार मोबाइल से संपर्क में रहें।
पंडित जी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम में तारीख भी निकलवाये। पंडित जी ने 20 अप्रैल के तरीख तय किया। तो हमलोगों ने हामी भरी। क्योंकि जिस वक्त शादी की तारीख तय हुई थी उस वक्त तक 14 अप्रैल तक ही लॉक डाउन था। लेकिन फिर बीच मे प्रधानमंत्री ने इसे तीन मई तक कर दिया। तो हमलोगों ने तय किया कि अब लॉक डाउन खत्म होने पर ही शादी होगी।लेकिन इस बीच कुछ मामलों में सरकार की ओर से रियातत मिला। बताया गया कि शादी भी हो सकती है। लेकिन 20 से अधिक लोग इसमें शामिल नहीं होंगे। हमलोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग व सरकार के मानक को देखते हुए बारात में सिर्फ चार लोग आने की बात कही। लड़की पक्ष ने भी अपने रिश्तेदारों को नहीं बुलाने का फैसला किया। फिर मैं अपने बहनोई के साथ दो बाइक से बारात लेकर कटरा के विशुनपुर पहुंच गया।