मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
कोविड 19 कोरोना पाॅजेटिव मरीजों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने की दिशा में करें सार्थक प्रयास : डीएम
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है इसकी रक्षा का सबको जतन करने की आवशयकता है। जिलावासियों को कोविड 19 कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाना सभी, विशेष रूप से पदाधिकारियों का दायित्व है। इसलिए सभी पदाधिकारी पूरी तत्परतापूर्वक कर्तव्य निवर्हन करें। उन्होंने कहा कि सभी समन्वित होकर कार्य सम्पादित करे जिससे कोरोना महामारी की जंग में विजय प्राप्त किया जा सके। जिलास्तरीय पदाधिकारियों व ग्राउंड स्तर के पदाधिकारी, कर्मी कोरोना की जंग में बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं, परंतु कुछेक के कर्तव्य में लापरवाही बरतने की सूचना भी मिली है। ऐसे अधिकारियों, कर्मियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत कोरोना पाॅजेटिव मरीजों को यथाशीघ्र स्वस्थ करने के लिए सभी यथा संभव कारगर उपाय किये जाये। सभी चिकित्सक कोरोना पाॅजेटिव मरीज को ठीक करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उन्हें इम्युनिटी बढ़ाने वाले सारे मेडिसिन एवं अन्य सामग्रियां उपलबध करायी जाय, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकंे। कोविड 19 केयर सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाओं यथा डाॅक्टर्स, नर्सेज, हाउसकीपिंग, खान-पान, शौचालय की प्राॅपर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उपर्युक्त विचार जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के दौरान में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। श्री कुमार ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण जिला के बहुतेरे श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं, जो अब वापास आ रहे हैं। उन श्रमिकों का प्राॅपर स्क्रीनिंग कराकर, उन्हें 21 दिनों तक ब्लाॅक क्वारंटाइन सेंटर में रखना अनिवार्य है। ब्लाॅक क्वारंटाइन सेंटर में उन श्रमिकों के लिए सारी आवश्यक सुविधाएं, मुहैया करायी जानी है। समय पर भोजन, पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना स्थानीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। क्वारंटाइन सेंटर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। ब्लीचिंग पाउडर, चूना का छिड़काव भी किया जाय, जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा नहीं रहे। इन श्रमिकों के बीच सोसल डिस्टेंस का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए। सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर मास्क, साबुन, हैंडवाश, सैनेटाइजर की समुचित व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि ब्लाॅक क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले व्यक्ति किसी भी सूरत में बाहर नहीं निकले तथा कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति क्वारंटाइन सेंटर में प्रवेश नहीं करें, इसका खास ध्यान रखना है। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन, जागरूकता वगैरह से संबंधित फ्लेक्सी का अधिष्ठापन कार्य भी ससमय सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि वे स्वयं ब्लाॅक क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा व सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी कोषांगों के वरीय/नोडल पदाधिकारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।