मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

बेतिया,कोरोना के संक्रमण को ले घोषित लॉक डाउन के बीच नप क्षेत्र में मालवाहकों से कौड़ी वसूलने की बंदोबस्ती मंगलवार को हो गयी। 1 करोड़ 08 लाख की अधिकतम बोली लगाने वाले रफान कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर फैयाज हुसैन ने 1.08 करोड़ की अधिकतम बोली लगायी। बंदोबस्ती पाने के दो अन्य दावेदारों शाहरुख अहमद व सलीम खान की तुलना सुरक्षित जमा राशि 1,07,68,210  रुपये के विरुद्ध 1.08 करोड़ की अधिकतम बोली लगा कर लगतार तीसरे साल भी वर्ष 2020-21 के लिये भी नप क्षेत्र में आने जाने वाले मालवाहक वाहनों से टैक्स वसूलने के ठेका पर कब्जा कर लिया। बावजूद इसके वितीय वर्ष के 50 दिन लॉक डाउन में गुजर जाने तथा सुरक्षित जमा में बढ़ोतरी के अनुकूल कौड़ी का दर बढ़ाने सम्बन्धी संवेदक की मांग का निपटारा बुधवार को आयोजित सशक्त समिति की बैठक में करने के बाद ही एग्रीमेंट होने की जानकारी नप सभापति गरिमा सिकारिया ने दी। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष के लिये नप सैरातों की मार्च में बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी कर लेने के लिये एनआईटी के माध्यम से निविदा जारी की गई थी। लेकिन कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के लॉक डाउन के कारण विहित प्रक्रिया के तहत बोली लगाने की प्रक्रिया की तिथि करीब 50 दिन टल गयी है। इस बीच विभिन्न सैरातों के दावेदार संवेदकों ने नप प्रशासन को आवेदन देकर लॉक डाउन का आदेश जारी रहने तक 19 से 21 मई की घोषित सैरातों की बंदोबस्ती को टालने का अनुरोध किया था। लेकिन बंदोबस्ती तिथि आगे टलने पर पुनः नये सिरे से दावेदारों का आवेदन प्राप्त करने की बात सभापति द्वारा कहे जाने पर पुराने दावेदार आज 19 मई को ही बोली लगाने  पर सहमत हो गये। इसी का असर था कि बंदोबस्ती की तिथि बढ़ाने का आवेदन देने वाले तीनों संवेदक आगामी 1 जून 2020 से 31 मार्च 2021 तक के लिये  कुल 10 माह के लिये समानुपातिक राशि देने  सहमत हो गए। जिसके बाद तीनों दावेदार संवेदकों के बीच बोली लगवाई गई। बंदोबस्ती की प्रक्रिया को सफल बनाने में उप सभापति मोहम्मद कयूम अंसारी, ईओ विजय कुमार उपाध्याय, सशक्त समिति सदस्यों संजय कुमार सिंह, रमाकांत प्रसाद, प्रधान सहायक रमन कुमार आदि की सक्रियता देखी गयी। 20 मई को मालवाहक सैरात का अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बस स्टैंड की सैरात के लिए कोई भी दावेदार आगे नही आया।
Previous articleकहीं  यह तीसरे मोर्चे की कवायद के शुरुआत तो नहीं बंद कमरे में मिले जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी।
Next articleथानाक्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म का मामला आया प्रकाश में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here