बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने मिजार्पुर जिले में स्थित एक खेल के मैदान से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का झंडा हटा दिया है, जिसे लेकर एक अधिकारी को अपना पद छोड़ने को बाध्य कर दिया गया। इस खबर पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए आरएसएस पर हमला बोला है।

सारे कानून तोड़ना आरएसएस का काम है…
प्रियंका गांधी ने लिखा कि, मालवीयजी के अंगने में शाखा का क्या काम है? सारे कानून तोड़ना आरएसएस का काम है। उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी अधिकतर ट्विटर के जरिए विरोधियों पर हमला बोलते नजर आती हैं। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस बहाने राज्य की योगी सरकार पर हमला बोला। बता दें कि मिजार्पुर में बीएचयू के राजीव गांधी साउथ कैंपस में डिप्टी चीफ प्रॉक्टर किरण दामले को RSS का झंडा हटाने पर ‘धार्मिक विश्वासों का अपमान’ करने का इल्जाम लगाया था।

बीएचयू बना बवाल का अखाड़ा
वहीं, बीते दिनों बीएचयू उस समय बवाल का अखाड़ा बन गया, जब पुलिस ने 15 छात्रों को कस्टडी में ले लिया है। छात्रों के दो गुटों में पत्थरबाजी के बाद विवि परिसर में पहुंची पुलिस ने एक्शन लिया तो फिर से छात्रों का आक्रोश भड़क गया। देर रात तक यूनिवर्सिटी गेट पर छात्रों ने पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की है।

Previous article22 नवंबर को महापौर चुनाव, भाजपा शिवसेना में तेज हुई तकरार
Next articleBIRTHDAY SPECIAL : टीम इंडिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं यूसुफ पठान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here