कानपुर । दिवाली की बीती रात 6 वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में बच्ची की हत्या की गई है। मासूम के शरीर के कई अंदरूनी अंग गायब हैं। यह वारदात उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक बच्ची पटाखा लेने के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर बाद भी घर न आने पर जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो काली मंदिर के पास झाड़ियों में उसका शव मिला। हत्या के बाद से से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। घाटमपुर क्षेत्र के भदरस गांव निवासी करन संखवार की 6 वर्ष की बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं हत्यारा बच्ची के दोनों फेफड़े निकालकर ले गया। बच्ची का शव नग्न अवस्था में सोमवार सुबह गांव के पास मिला। यह खौफनाक वारदात शनिवार को दिवाली के दिन हुई। बताया जा रहा है कि तांत्रिक द्वारा मासूम बच्ची की हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश जारी है। पुलिस ने यह भी आशंका व्यक्त की है कि बच्ची को किसी जानवर ने अपना निवाला बनाया हो। ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी जानवर का कृत्य नहीं बल्कि तंत्र-मन्त्र के चक्कर में हत्या का मामला है। बच्ची के शरीर के अंदर के महत्वपूर्ण अंग गायब हैं। ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है। एसपी ग्रामीण बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उधर ग्रामीणों ने पुलिस की उस थ्योरी को खारिज कर दिया है जिसमें वह किसी जानवर के हमले की बात कह रही है।

Previous article(इटावा) एनडीए ने लोकतंत्र से किया धोखा: अखिलेश -सपा अध्यक्ष ने बिहार चुनाव नतीजों पर उठाए सवाल
Next articleपीएम मोदी ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here