मुंबई। दक्षिण भारत की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना फिल्म ‎मिशन मंजनू में नजर आएगी। रश्मिका अगले साल बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। रश्मिका सिद्धार्थ मल्होत्रा के ऑपोजिट मिशन मजनू में नजर आएंगी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट 23 दिसंबर को की गई थी। अगले साल फरवरी के महीने में फिल्म की शूटिंग शुरु होगी। बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से पहले ही रश्मिका ने अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्म भी साइन कर ली है। उनकी ये दूसरी फिल्म उनके करियर के लिए बहुत बड़ी साबित होगी क्योंकि विकास बहल की इस फिल्म में रश्मिका महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। फिलहाल के लिए इस फिल्म का नाम ‘डेडली’ रखा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 से शुरु होगी। फिल्म की टीम के द्वारा फिल्म का शेड्यूल बना लिया गया है। ये फिल्म एक्ता कपूर और रिलायंस के द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की स्टोरी पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी।रश्मिका ने कन्नड़ा के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। अपने अभिनय के लिए साल 2017 में रश्मिका को साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू फीमेल का पुरस्कार मिला था। वहीं 2019 में उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ से सम्मानित किया है। रिपोर्ट के मुताबिक नीना गुप्ता भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। रश्मिका ने किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, गीता गोविंदम जैसी फिल्मों में काम किया है। 2016 में रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
सुदामा/ईएमएस 31 दिसंबर 2020

Previous article कैजुअल लुक में स्पाट हुई नोरा फतेही -ग्लैमरस अंदाज के लिए हमेशा ही बटोरती है अटेंशन
Next article सलमान खान ने चूल्हे पर बनाया खाना, लहसुन-अदरक का लगाया तड़का -वायरल वीडियो को अब तक चार मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here