लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव तक पर बीजेपी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा की। बीजेपी के नवनियुक्त पार्टी प्रभारी राधामोहन सिंह की मौजूदगी में बैठक में पदाधिकारी और क्षेत्रीय अध्यक्षों के अलावा उन विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी भी शामिल हुए, जहां बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव में हार गई थी। बैठक के बाद राधामोहन सिंह ने कहा कि 20 दिसंबर तक मंडल प्रभारियों की कार्यशाला 18 स्थानों पर होगी। मंडल प्रभारियों की बैठक में बूथ स्तर तक की रणनीति को साझा किया जाएगा। इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चार दिवसीय यूपी दौरे पर भी चर्चा हुई जो कि 25 दिसंबर से शुरू हो रही है। दो दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष लखनऊ प्रवास पर रहेंगे, जबकि 27 और 28 दिसंबर को यूपी के दूसरे जिलों में प्रवास करेंगे।
राधामोहन सिंह ने कहा कि हम यूपी के प्रभारी नहीं बल्कि एक सहयोगी हैँ और सहयोगी की तरह ही कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करना है। सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक अलग अलग सेशन में शाम साढ़े पांच बजे तक चली। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में यूपी प्रभारी ने कहा कि संगठन और कार्यकर्ताओं के भरोसे हम चुनाव जीतते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तो आते जाते रहते हैं, लेकिन संगठन का काम बारह महीने चलता है और उसी लिहाज से हम आज की संगठनात्म बैठक किए हैं। राधामोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद ही राष्ट्रीय किसान आयोग की सिफारिश लागू की गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गांव गरीब और किसानों को समर्पित सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार दस करोड़ किसानों के खातों में पैसा पहुंचा रही है। किसानों के लिए मोदी सरकार ने खजाना खोल दिया है। पूर्व कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश के खजाने पर पहला अधिकार किसानों का ही है।

Previous article उत्तर प्रदेश का विकास शायद उनको रास नहीं आ रहा है, इसलिए इस प्रकार की बातें करते हैं
Next article शिमला में बिना मास्क के दुकानों में नहीं मिलेगा सामान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here