मुंबई । अभिनेत्री कंगना रनौत पर तीखा वार करने के बाद पंजाबी गायक मीका सिंह ने किसानों को संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भटकाव और बहकावे में आए आंदोलन को जारी रखें। मीका ने ट्वीट किया, मैं एक बार फिर से अपने किसान भाईयों से आग्रह करता हूं… शांति बनाके रखो, बुरे शब्द इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। किसी की भी निंदा न करें, कुछ लोग बेवजह की समस्याएं पैदा कर रहे हैं ताकि इस आंदोलन से गलत संदेश जाए। इसके पहले कंगना पर निशाना साधकर मीका सिंह ने किसान प्रदर्शनकारियों से कहा था कि कंगना पागल हो गई हैं और गलत मंशा से आंदोलन पर टिप्पणियां कर रही हैं। मीका सिंह ने लिखा था, ‘मैं अपने सभी पंजाबी भाईयों से आग्रह करता हूं कि शांति बनाए रखें।

Previous articleट्रंप ने कहा…. मैं ही बना रहूंगा राष्ट्रपति, उधर पेन्सिलवेनिया कोर्ट ने चुनावी धांधली की अपील खारिज की
Next article10 दिसंबर 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here