मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में दैनिक उपयोगी सामग्रियों की खरीददारी को आने जाने वालों की सुरक्षा के लिए जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने सभापति गरिमादेवी सिकारिया को निदेशित किया। जिसके आलोक में नगर परिषद बेतिया ने मीना बाज़ार के प्रवेश द्वार पर सैनेटइजेशन टनल का निर्माण किया है।
जिला पदाधिकारी के निदेश पर इस टनल के निर्माण में नगर परिषद प्रशासन ने 60 हज़ार रुपये खर्च किया है। बेतिया नगर परिषद की सभापति गरिमादेवी सिकारिया ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये मीना बाजार में सेनेटाइजिंग टनल (सुरंग) का निर्माण कराया गया है। सभापति ने शनिवार को मीना बाजार में सेनेटाइजिंग फव्वारे वाले गेट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिये आठ फ़ीट ऊंची व लम्बी तथा छह फीट चौड़ी ‘सेनेटाइजिंग टनल’ (सुरंग) बनाई गई है। इसके अंदर से सेनेटाइज होकर ही मीना बाजार में जा सकेंगे। उन्होंने कहा वैज्ञानिक तरीके से कोरोना के संक्रमण से बचाने वाले इस टनल (सुरंग) का निर्माण पटना के बाद सीधे बेतिया नगर परिषद ने कराया है। इसकी उपयोगिता का आकलन करने के बाद शहर में भीड़ भाड़ वाले चार अन्य स्थानों पर और टनल बनाने का निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान बेतिया नप के नगर प्रबन्धक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र व शहर में आने वाले लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये नप प्रशासन लगातार काम कर रहा है। कनीय अभियंता सुजय सुमन ने कहा कि पूरी सजगता से साफ सफाई से लेकर कचरों का निस्तारण भी नियमित रूप से किया जा रहा है।