मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। मीरगंज नगर में जन वितरण प्रणाली के डीलर के विरुद्ध अनियमितता का मामला सामने आ रहा है। जहां वार्ड नंबर 10 निवासी लगभग 2 दर्जन से अधिक लाभुकों को पिछले 6 माह से मीरगंज नगर के डीलर मुस्तफा मियां और गुलाम सरवर मियां के द्वारा पॉस मशीन पर लाभुक का फिंगरप्रिंट नहीं मिलने पर पिछले नवंबर माह से राशन नहीं दिया गया है। यह स्थिति तब है जब देश में कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के बीच सरकार द्वारा प्रत्येक डीलर को राशन कार्डधारियों के बीच हर हालत में प्रत्येक माह राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। साथ ही कार्ड पर मिलने वाले राशन के साथ-साथ केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रत्येक राशन कार्ड धारी को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त चावल देने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए प्रत्येक डीलरों के बीच सरकारी स्तर पर राशन भी उपलब्ध करा दिया गया था।वही पदाधिकारियों के द्वारा लगातार गुमसुम कर राशन वितरण का मॉनिटरिंग भी किया जा रहा था। सरकार द्वारा राशन वितरण में अनियमितता करने वाले डीलरों के विरुद्ध कार्यवाही का भी निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी पिछले 6 माह से राशन नहीं मिलने से नाराज मीरगंज नगर के वार्ड नंबर 10 निवासी  काफी संख्या में वंचित राशन कार्ड लाभुकों द्वारा वार्ड नंबर 10 की वार्ड पार्षद प्रियंका देवी के दरवाजे पर जाकर प्रदर्शन किया गया। वहीं लॉक डाउन के कारण उत्पन्न हुई भुखमरी की स्थिति से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द डीलरो से राशन दिलाने की मांग की गई है। मामले को लेकर वार्ड पार्षद प्रियंका देवी के द्वारा हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन को पत्र लिखकर दोनों डीलरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Click & Subscribe

Previous articleबिहार विधान परिषद के इतिहास में तीसरी बार सभापति और उपसभापति के पद खाली
Next articleमुख्यमंत्री ने जदयू प्रखण्ड अध्यक्षो के साथ कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here