महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को भयावह आग लग गई। घटना में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है, जिनका शव बरामद हुआ है। वहीं एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है। कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों द्वारा भीषण आग पर काबू पा लिया गया है।

दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची..
आग लगने की सूचना मिलने के बाद आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। दमकल कर्मी लापता व्यक्ति को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। दमकल विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आग तीसरे स्तर की है और इस पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी। बता दें कि इस इलाके में कई छोटी छोटी फैक्ट्रियां स्थित हैं। घाटकोपर में फैक्ट्री में लगी आग के कारण एक खबर यह फैल गई कि इससे मुंबई हवाई अड्डे की कार्यप्रणाली प्रभावित हुई है।

मुंबई हवाई अड्डे का कार्य प्रभावित
हालांकि, मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने एक बयान जारी करते हुए ऐसी खबरों का खंडन किया है। MIAL ने अपने बयान में कहा है कि, घाटकोपर में लगी आग की वजह से मुंबई हवाई अड्डे का कार्य प्रभावित होने की खबरें सही नहीं है। एयरपोर्ट पर सभी कार्य सामान्य रूप से चल रहे हैं।

Previous articleकारगिल जिले का द्रास इलाका बना देश का सबसे सर्द स्थान
Next articleकोहरे की चादर में लिपटी नज़र आई दिल्ली, तापमान ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here