महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित विशाल झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 30 नये मामलों की पुष्टि हुई जिसके साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है। यह जानकारी बीएमसी के अधिकारी ने दी। कोविड-19 से बुरी तरह से प्रभावित मुंबई में धारावी अत्यधिक संक्रमित स्थानों में एक है जहां पर अबतक 11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि नये संक्रमितों में आठ महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि नये संक्रमित धोरवाड़ा, 60 फीट रोड, शास्त्री नगर, मिनाजुद्दीन खान गाला, पीएमजीपी कॉलोनी, पद्मागोपाल चॉल, माटुंगा लेबर कैम्प, कल्याणवाड़ी, काला किला, कुंची कुर्वे नगर, मुकुंद नगर और झोपड़ पट्टी के रहने वाले हैं। इस बीच, मध्य मुंबई के दादर में भी कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नये मामले आए हैं जिससे इलाके में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हो गई है।

 

Previous articleकोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को कई घंटे सड़कों पर बिताने पड़े, फिर किया अस्पताल ने भर्ती
Next articleमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 283 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4,483 तक पहुंची

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here