मुंबई। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है,विवरण निम्नानुसार है-
1. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरेली साप्ताहिक स्पेशल
04313 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से दिनांक 12.7.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को 08.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.20 बजे बरेली पहुंचेगी। 04314 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बरेली से दिनांक 10.7.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक शनिवार को 11.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी।
हाल्ट: मध्य रेल पर ठाणे (केवल 04314 के लिए), कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा। हाल्ट और समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। संरचना- 1 वातानुकूलित 2-टियर, 5 वातानुकूलित 3-टियर, 12 शयनयान श्रेणी, 5 सेकंड क्लास सीटिंग।
2. भुसावल-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक स्पेशल
04063 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भुसावल से दिनांक 11.7.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को 06.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। 04064 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हज़रत निजामुद्दीन से दिनांक 09.7.2021 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को 15.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 15.05 बजे भुसावल पहुंचेगी। हाल्ट: मध्य रेल पर मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बडनेरा, धामनगांव, पुलगांव, वर्धा, नागपुर, पांदुरना, मुलताई, आमला, बैतूल, घोड़ाडोंगरी। ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। संरचना: 2 वातानुकूलित -2 टियर, 6 वातानुकूलित -3 टीयर, 6 शयनयान श्रेणी, 4 द्वितीय श्रेणी सिटिंग।
3. साईनगर शिर्डी-कालका द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
04565 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन साईनगर शिर्डी से दिनांक 10.7.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 10.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.10 बजे कालका पहुंचेगी। 04566 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कालका से दिनांक 08.7.2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को 17.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 18.40 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी। हाल्ट: मध्य रेल पर मनमाड, भुसावल। विस्तृत हाल्ट और समय की जानकारी के लिए कृपया डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इन्क्वारी इंडियनरेल.जीओवी.इन पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। संरचना: 1 वातानुकूलित 2-टियर, 2 वातानुकूलित 3-टियर, 5 शयनयान श्रेणी, 7 द्वितीय श्रेणी सीटिंग। आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 04063, 04313 और 04565 के लिए बुकिंग सामान्य शुल्क पर सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर दिनांक 4.7.2021 को आरंभ होगी। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति होगी। यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य स्थल पर कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने की सलाह दी जाती है।