मदरलैंड एजेंसी,

मुंबई (एजेंसी)। मुम्बई में कंटेनमेंट जोन्‍स को छोड़कर बाकी शहर में शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है, लेकिन अभी शराब की काउंटर पर बिक्री नहीं होगी। बृहन्‍नमुंबई महानगरपालिका निगम ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा है कि “ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का उपयोग शराब की दुकानों की ओर से होम डिलीवरी के लिए जा सकता है।” इससे पहले शहर में पहले शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया था।बीसीएम ने केवल परमिट धारकों को शराब की डिलीवरी की इजाजत दी है।
ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन के बीच जब देश में शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया था तो दुकानों पर सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों को बड़े पैमाने पर उल्‍लंघन हुआ था। कई जगह तो शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई थी।

Click & Subscribe

Previous article(नई दिल्ली) तय समय से करीब 10 दिन पहले ही सतलुज नदी के आकड़े साझा कर रहा है चीन
Next articleदो नए कोरोना पाॅजेटिव मामलों की हुई पुष्टि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here