मुंबई। मुंबई भारी बारिश के चलते तर-बतर है। बुधवार को रातभर बारिश हुई, कुछ हिस्सों में तो मूसलाधार बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुंबई केन्द्र के उप महानिदेशक केएस होसालिकर ने गुरुवार को बताया कि बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे से गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे के बीच बांद्रा और महालक्ष्मी इलाकों में क्रमश: 201 मिमी और 129 मिमी बारिश हुई। उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार सांताक्रूज मौसम केन्द्र में पिछले 24 घंटे में, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 191.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि दक्षिण मुम्बई के कोलाबा मौसम केन्द्र में इसी दौरान 156.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
होसालिकर ने एक ट्वीट में कहा कि मुंबई में रातभर बारिश हुई। कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी हुई। अधिकारी ने कहा, ‘गुरुवार को भी मुंबई में भारी बारिश होने की संभावना है।’ तटीय रत्नागिरि जिले के हरणाई मौसम केन्द्र में पिछले 24 घंटे में 127.2 मिमी जबकि रत्नागिरि वेधशाला में इस दौरान 97.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ और उस्मानाबाद जिलों में क्रमश: 96.4 मिली और 25.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।
विभाग ने बताया कि ठाणे बेलापुर उद्योग संघ के मौसम केन्द्र में 58.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 53 मिमी बारिश और रायगढ़ जिले में माथेरान और अलीबाग में क्रमश: 48 मिमी और 41.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 35 मिमी बारिश दर्ज की गई और पालघर जिले की धनाऊ वेधशाला में 21.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Previous articleकानपुर शूटआउट के कुख्यात अपराधी विकास दुबे के नाम पर नहीं बना कोई पासपोर्ट
Next articleमिस्टर इंडिया बनकर चीन को सबक सिखाना चाहती है बच्ची, शेखर कपूर ने दिया रोचक जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here