एजेंसी |
मुंबई (एजेंसी )। कोरोना संकट से जूझ रहे भारत में बॉलिवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेता कोरोना से लड़ने के लिए अपने-अपने तरीके से सहायता कर रहे हैं। कोई चैरिटीज में डोनेशन कर रहा है तो कोई गरीबों को खाना खिला रहा है। अब इस लिस्ट में अभिनेता अर्जुन कपूर का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल, यूनीक तरीका अपनाते हुए अर्जुन 5 लकी विनर्स के साथ वीकेंड के दौरान वर्चुअल डेट पर गए ताकि जो दिहाड़ी मजूदर लॉकडाउन की वजह से कुछ भी कमा नहीं पा रहे हैं, उनके लिए फंड इकट्ठा किया जा सके।
फिल्म ‘पानीपत’ के इस अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर वर्चुअल डेट का एक वीडियो शेयर किया और लिखा, ‘अच्छे लोगों के साथ वर्चुअल डेट पर। आप सभी के साथ चैटिंग करके बहुत अच्छा लगा।’ अभिनेता ने यह काम अपनी बहन अंशुला कपूर के ऑनलाइन फंडरेजिंग प्लैटफॉर्म ‘फैनकाइंड’ के जरिए किया। इसकी मदद से उन्होंने दिहाड़ी पर काम करने वाले 300 लोगों के परिवार को एक महीने तक खाना खिलाने के लिए फंड इकट्ठा किया। इस बारे में अर्जुन ने कहा, ‘कोरोना वायरस ने हमें अनजाने इलाके में फेंक दिया है। मैं अपने सभी प्रशंसकों का आभारी हूं कि मेरी 5 लकी विनर्स के साथ 30 मिनट की वर्चुअल डेट ने फंड इकट्ठा किया ताकि कई परिवारों को खाना खिलाया जा सके।’ अभिनेता ने दैनिक मजदूरों के समर्थन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘चैट के दौरान फंड इकट्ठा करने के साथ-साथ मैंने ‘गिवइंडिया’ को भी कुछ सपॉर्ट किया है। इन सभी से मिलाकर रोज कमाने वाले लोगों के परिवारों की मदद होगी।’ बता दें, कपूर ने पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर्स रिलीफ फंड, द विशिंग फैक्ट्री और बॉलिवुड की फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉयीज (एपडब्ल्यूआईसीई) को भी मदद की है।