मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी के घर मंगलवार की देर शाम बदमाशों द्वारा फायरिंग कर उसके पुत्र को घर से निकाल कर मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । वहीं मुखिया ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों को उपर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि गांव के ही सुरज यादव , सुभाष यादव अपने तीन साथियों के साथ मेरे घर हरवै हथियार से लैस होकर आ धमका और मेरे घर को घेर कर करीब 12 राउंड फायरिंग करते हुए मेरे पुत्र रूपेश कुमार को घर से बाहर निकाल कर मारपीट करने लगा किसी तरह मेरा पुत्र जान बचाकर घर के अंदर घुस कर अंदर दरवाजा बंद कर लिया तब जाकर उसकी जान बची । इस दौरान वह जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया । वहीं उन्होंने कहा कि दो आरोपित पूर्व में की बार हमसे रंगदारी का मांग किया करता था । जिसे मैंने देने से इंकार कर दिया था और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिया करता था । मंगलवार की शाम सभी लोग गांव के ही रविंद्र महतो के एकित्र होकर घटना की साजिश रची और सभी मेरे घर पर पहुंच कर इस घटना को अंजाम दिया । वहीं घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मुखिया द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।

Previous articleछत्तीसगढ़ में एक दिन में दो हाथियों की मौत, जांच जारी
Next articleभारत चीन सीमा पर हिंसक झड़प में सहरसा का बेटा शहीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here