मदरलैंड संवाददाता@ सहरसा

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के खजुराहा पंचायत अंतर्गत कनौआ गांव में बीते बुधवार को 45 वर्षीय सिकन्दर मंडल की गोली मारकर हुई हत्या मामले में नामजद बनाए गए आरोपितों में खजुराहा पंचायत के मुखिया पति अरुण मंडल को शनिवार की रात पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । जिसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने पर जमकर बवाल मचाते हुए मुखिया पति को रिहा करने की मांग करने लगे । थाना परिसर में घंटों चले हो हंगामे के बाद स्थानीय थाना पुलिस मुखिया पति अरुण मंडल को रिहा करने के लिए मजबूर हो गई । जानकारी अनुसार सोनवर्षा राज थाना पुलिस द्वारा सिकंदर मंडल हत्याकांड के नामजद खजुराहा पंचायत की मुखिया चंन्द्रिका देवी के पति अरुण मंडल को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया । जिसकी सूचना मिलते ही मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष थाना पहुँचकर हंगामा करते हुए मुखिया पति को मुक्त करने की मांग करने लगे । ग्रामीणों का कहना था कि सिंकदर मंडल के हत्या मामले में मुखिया पति अरुण मंडल को राजनीति द्वंद्व में फंसाया गया है। वहीं पुलिस बल द्वारा थाने के मुख्य द्वार के समीप आक्रोसित ग्रामीणों रोककर घंटों समझाया बुझाया पर वह नहीं माने और मुखिया पति अरुण मंडल को रिहा करने की मांग पर अड़े रहे । घंटों तक चले हो हंगामे के बाद देर रात अरुण मंडल को पीआर बांड भरा कर रिहा कर दिया गया। बताते चलें कि बीते बुधवार की रात सुप्तावस्था में सिकंदर मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा मुखिया पति सहित 17 लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया था । वहीं इस संदर्भ में सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि मुखिया को पूछताछ के लिए लाया गया था। उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है ।

Previous articleकोरोना पाॅजीटिव युवक की ईलाज के दौरान मौत
Next article कोरोना के दो मरीज हुए ठीक , फूल बरसाकर के किया गया घर रवाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here