मदरलैंड संवाददाता,
गिरिडीह सिकदारडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी ठाकुर दास केे सौजन्य से बुधवार हांडाडीह कोराइन सेंटर , मे बाहर से आये प्रवासी मजदुर के बीच ,मास्क सेनीटाइजर,साबुन ,बिस्कुट व्यवस्था किया गया और लोगो को सोसल डिस्टेनिग का भी पालन करने का बताया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ठाकुर दास ने कहा कि आज हमारा देश करोना वायरस के वैश्विक महामारी से जूझ रहा है इसमें हम सभी को आगे आने की जरूरत हैं मानवता से बढ़कर न कोई धर्म है न कोई जाती है मुश्किल घड़ी में हम मानव ही एक दूसरे के काम आ सकते हैं इस बीमारी से लड़ने के लिए लोग एक दूसरे का साथ देकर ही बीमारी से लड़ सकते हैं। निःसहाय ,निर्धन ,निर्बल ,असहाय लोगों की सहयोग करें । हमें निशवर्थ भाव से मदद करना चाहिए खास कर हमे सोशल डिस्टेनसिंग का पुरी तरह से पालन करना चाहिए। कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सतर्कता बरतें और जब तक बहुत जरूरी न हो घरों से बाहर न निकले तथा आशंकाओं और अफवाहों से बचें । कोरोना वायरस के बचाव के लिए साबुन का इस्तेमाल करें हाथों को स्वच्छ रखें प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पूर्ण रुप से पालन करें घर मे रहे सुरक्षित और स्वस्थ रहें मौके पर उपमुखीया मुकेश तिवारी ,वार्ड सदस्य प्रतिनिधी रवि प्रकाश ,जितेन्द्र पांडे ,जहाँगीर अंसारी,सुलेखा देवी, मंजू देवी , अर्जुन तूूरी, संदीप समेत कई लोग उपस्थित थे