मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। थावे प्रखंड में अप्रवासी मजदूरों के लिए मुखीराम हाई स्कूल में बने क्वांरटाइन सेंटर पर 32 अप्रवासी मजदूर क्वांरटाइन सेन्टर में रखे गए हैं।जिनको स्थानीय प्रशासन द्वारा नास्ता, खाना दिया जा रहा है।शुक्रवार को नास्ता ,खाना में बदबू निकलने से नाराज मजदूरों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए आक्रोश प्रदर्शन किया। इसके साथ ही अनशन पर बैठ गए।मजदूरों का आरोप था की सड़ा हुआ सोयाबीन , पटल व आलू का सब्जी खाने में दिया जा रहा है। दोनो टाइम चावल व दाल खिलाया जा रहा है। जो चावल व दाल खाने लायक नही रहता है। उनलोगों ने बताया कि आज सुबह नास्ता व खाना पोलोथिन में कसकर प्लास्टिक के बोरे में भरकर अन्य जगह से लाया गया।नास्ता देने के समय काफी बदबू दे रहा था। पॉलीथिन में चना व चिउरा रखा गया था।जो खाने लायक भी नही था। सेन्टर पर पानी की भी ब्यस्था ठीक से नही है। मजदूरों ने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत कई बार स्थानीय पदाधिकारी को दी गई।लेकिन इसमें कोई सुधार नही हुआ।जवकि सेंटर पर रह रहे अप्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी के आदेश पर सेंटर पर ही खाना बनाकर खिलाने का प्रावधान है।ऐसे में पदाधिकारीयो के द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है। इसके बारे में एसडीओ सदर उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि सेन्टर पर वीडियो को भेजा रहा है।