नई दिल्ली। मुख्तार अंसारी की मुश्किलों के बीच उनके बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी के साथ उनके बेटे मन्नू अंसारी भी सपा की सदस्यता लेंगे। मुहम्मदाबाद विधानसभा से दो बार विधायक रहे चुके मुख्तार के बड़े भाई सिबगतुल्लाह भोर में समर्थकों के साथ गाजीपुर से लखनऊ पहुंच गए है। वह 11 बजे अखिलेश यादव की मौजूदगी में सदस्यता लेंगे। आपको बता दें कि अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सपा समेत बीजेपी, कांग्रेस और बसपा सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। सपा सिबगतुल्लाह अंसारी को पार्टी की सदस्यता देकर इलाके के राजनीतिक माहौल में नए तरह का सियासी समीकरण तैयार करेगी। गाजीपुर की सियासत पर नजदीक से निगाह रखने वालों की मानें तो उनके एसपी में शामिल होने के साथ मोहम्मदाबाद सीट पर पहले से एसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की दावेदारी करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जाहिर है, सिबगतुल्लाह अंसारी अगर एसपी में शामिल होते है, तो वह अपने मन माफिक सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर सभी पहलुओं पर आश्वस्त होने के बाद ही शामिल होंगे।

Previous articleशिवपाल ने कहा सपा में विलय को तैयार अभी इसका समय नहीं: अखिलेश
Next articleरुस में टाइगर 3 शूटिंग कर कटरीना कैफ, तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर अपनी झलक दिखाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here