केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क यात्रा की अनुमति नहीं दी है। राज्यसभा में ‘आप’ के सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया है कि केजरीवाल की डेनमार्क यात्रा को विदेश मंत्रालय ने इजाजत नहीं दी है।
सम्मेलन ‘सी 40’ में भाग लेने के लिए मांगी थी इजाजत…
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जलवायु परिवर्तन पर एक सम्मेलन – ‘सी 40’ में भाग लेने के लिए डेनमार्क यात्रा की इजाजत मांगी थी। राज्यसभा में ‘आप’ के सांसद संजय सिंह ने कहा कि यात्रा की इजाजत नहीं देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होेंने आगे कहा कि, यह मेरी समझ से परे हैं कि मोदी सरकार हमारे साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रही है। राज्यसभा में ‘आप’ के सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि केजरीवाल छुट्टियां मनाने डेनमार्क दौरे पर नहीं जा रहे थे, बल्कि उन्हें एशिया के 100 शहरों के महापौरों के एक सम्मेलन में हिस्सा लेना था।
सीएम ने बताया यात्रा का उद्देश्य..
राज्यसभा में आप के सांसद संजय ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कि यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल प्रदूषण से निपटने के तौर तरीकों के पर देश के बेहतर दृष्टिकोण को डेनमार्क में प्रस्तुत करते। संजय सिंह ने सवाल किया कि, अभी तक कितने मुख्यमंत्रियों की अधिकारिक यात्राएं निरस्त की गई हैं। हमने एक महीने पहले आवेदन किया था लेकिन इजाजत नहीं मिल सकी।