भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू करने से इनकार करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर आलोचना की है। वहीं विजयवर्गीय ने कहा कि उन्हें संविधान पढ़ना चाहिए। वहीं उन्होंने आगे कहा कि सभी राज्य नए नागरिकता कानून को लागू करने के लिए बाध्य हैं।

कमलनाथ को देश का संविधान पढ़ना चाहिए
विजयवर्गीय ने बीते बुधवार यानी 25 दिसंबर 2019 को मीडिया से कहा कि उन्हें (कमलनाथ) देश का संविधान पढ़ना चाहिए। जहां एक बार एक बिल संसद द्वारा पारित हो जाता है और एक कानून बन जाता है तो सभी राज्य संविधान के अनुच्छेद 252 के तहत इसे लागू करने के लिए बाध्य हो जाते हैं। वहीं भारत के संविधान का भाग 11 हैं, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच संबंधों को निर्धारित करता है। इसमें अनुच्छेद 245 से अनुच्छेद 263 शामिल है।

सीएए का विरोध कर रहे ओवैसी
जानकारी के अनुसार विजयवर्गीय ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा ऐसी असंवैधानिक बातें कहना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं। इसके बारे में पूछे जाने पर, विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ भी भाजपा करेगी उसका वे विरोध करेंगे।

Previous articleप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर, कही ये बात….
Next articleशिवसेना ने मराठा भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा देने की उठाई मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here