रुड़की! कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खनन कराने और भाजपा उत्तराखण्ड के जन मानस की भावनाओं से खिलवाड़ में जुटी है! मुख्यमंत्री ने माफियाओं के हाथों तमाम नदी, नाले खुदवा डाले हैं! महंगाई, बेरोजगारी, जनता की समस्या पर सीएम का कोई ध्यान नही है! पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार रोड़ स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि विभिन्न विभागों में पिछले 5 सालों से पद रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन भाजपा नीत सरकार का इन्हें भरने पर कोई ध्यान नही गया! भाजपा नेता उत्तराखण्ड के जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए केवल सीएम बदलने में लगे रहे!

4 महीने में भाजपा ने प्रदेश में 3 सीएम बदल डाले, जो साफ तौर सरकार चुनने वाली जनता का अपमान है! हरीश रावत ने कहा कि एक पूर्व सीएम पर जनता की मोटी कमाई खर्च होती है और भाजपा ने तो सीएम बदल बदल कर सभी को पूर्व सीएम बना दिया है! अगर यह पैसा कोरोना में मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों, आर्थिक संकट से गुजर रहे गरीब परिवारों को दे दिया जाता तो उनके कारोबार, घर चल जाते, लेकिन आम जनता को मदद के बजाय सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी की मार दे दी! कहा कि भाजपा प्रदेश के आम जन की भावनाओं से खिलवाड़ और मुख्यमंत्री केवल खनन कराने में लगे हुए हैं! हरीश रावत ने कहा कि भाजपा कभी किसान, मजदूर, छोटे कारोबारियों की नहीं हो सकती! हरदा ने कहा कि जनता में भाजपा पटरी से उतर चुकी है! प्रदेश में परिवर्तन का समय है!इससे पहले यहां पहुंचने पर कांग्रेसियों ने फूलों की बारिश कर हरीश रावत और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का स्वागत किया! इस अवसर पर विधायक फुरकान अहमद, विधायक ममता राकेश, पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी, पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा, राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, अरविंद प्रधान सुनेहरा, हंसराज सचदेवा, प्रदेश सचिव जगदेव सिंह शेखो, जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह, बरखा रानी, हाजी राव शेर मोहम्मद, जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह, श्री गोपाल नारसन, हाजी नौशाद अहमद आदि मौजूद रहे!

Previous articleहरदा के स्वागत को उमड़े कांग्रेसी
Next articleलंढोरा बना झोलाछाप डॉक्टरों का गढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here