मदरलैंड संवाददाता,

  •  जो प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में आवासित हैं, उन्हें सरकार के निर्णय के अनुरूप यात्रा किराये में व्यय की गयी राषि एवं 500 रूपये अथवा न्यूनतम 1,000 रूपये उनके खाते में अंतरित करने के लिये अग्रिम तैयारी करें
  • टेªन के माध्यम से बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द लाने की व्यवस्था की जाय क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसी जगहों से आ रहे हैं, जहाॅ कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा है। ऐसे प्रवासी मजदूरों को लाने में और विलंब होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा
  • क्वारंटाइन केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था रखें, आने वाले प्रवासी मजदूर भी क्वारंटाइन केन्द्रों में अनुषासन बनाये रखें। जिला प्रषासन को व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें। क्वारंटाइन अवधि में नियमों का पालन कर वे स्वयं को, अपने परिवार को एवं पूरे समाज को सुरक्षित रखेंगे
  • सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है, लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवष्यकता नहीं है। स्टेषन पर एवं सीमा पर पहुॅचे लोगों को बसों एवं टेªन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुॅचाया जा रहा है। अतः गंतव्य स्थल तक जाने के लिये लोग पैदल न चलें, ऐसे लोगों द्वारा नजदीकी थाने या प्रखण्ड में सूचना देने पर उन्हें वाहनों के माध्यम से गंतव्य स्थल तक पहुॅचाने की व्यवस्था है
  • सभी ग्रामीण परिवारों को मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है। मास्क का सभी लोग जरूर प्रयोग करें। यह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उपयोगी है
  • सभी जनप्रतिनिधि स्वयं जागरूक रहें और लोगों को भी जागरूक करते रहें। सचेत एवं सतर्क रहने से ही कोरोना से बचा जा सकता है
  • कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। लोग घबरायंे नहीं, सचेत एवं सतर्क रहें। जब भी कठिन समय आया है, हमलोगों ने मिल-जुलकर संकट का सामना किया है। मुझे पूरा विष्वास है कि आप सबके सहयोग से हम इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे

पटना, 15 मई 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर में आवासित हैं, उन्हें सरकार के निर्णय के अनुरूप यात्रा किराये में व्यय की गयी राषि एवं 500 रूपये अथवा न्यूनतम 1,000 रूपये उनके खाते में अंतरित करने के लिये अग्रिम तैयारी कर लें ताकि क्वारंटाइन अवधि समाप्त होते ही उन्हें सहायता राषि मिल सके। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देष दिया कि टेªन के माध्यम से बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को जल्द से जल्द लाने की व्यवस्था की जाय क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसी जगहों से आ रहे हैं, जहाॅ कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा है। ऐसे प्रवासी मजदूरों को लाने में और विलंब होने से संक्रमण का खतरा और बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने निर्देष दिया कि क्वारंटाइन केन्द्रों पर समुचित व्यवस्था रखी जाय ताकि क्वारंटाइन केन्द्रों में आवासित प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेषानी न हो। उन्होंने कहा कि आने वाले प्रवासी मजदूर भी क्वारंटाइन केन्द्रों में अनुषासन बनाये रखें। जिला प्रषासन को व्यवस्था बनाये रखने में वे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन अवधि में नियमों का पालन कर वे स्वयं को, अपने परिवार को एवं पूरे समाज को सुरक्षित रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को लाने की सुदृढ़ व्यवस्था की गयी है। लोगों को छिपकर या पैदल आने की आवष्यकता नहीं है। स्टेषन पर एवं सीमा पर पहुॅचे लोगों को बसों एवं टेªन के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुॅचाया जा रहा है। अतः गंतव्य स्थल तक जाने के लिये लोग पैदल न चलें, ऐसे लोगों द्वारा नजदीकी थाने या प्रखण्ड में सूचना देने पर उन्हें वाहनों के माध्यम से गंतव्य स्थल तक पहुॅचाने की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये ग्राम पंचायतों द्वारा सभी ग्रामीण परिवारों को मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मास्क का सभी लोग जरूर प्रयोग करें, यह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये उपयोगी है।
मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को स्वयं जागरूक रहने और लोगों को भी जागरूक करते रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सचेत एवं सतर्क रहने से ही कोरोना से बचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिये सरकार हरसंभव कदम उठा रही है। लोग घबरायंे नहीं, सचेत एवं सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि जब भी कठिन समय आया है, हमलोगों ने मिल-जुलकर संकट का सामना किया है। मुझे पूरा विष्वास है कि आप सबके सहयोग से हम इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे।

Click & Subscribe

Previous articleसेवा भावना में सोशल डिस्टेंसिंग  की अनदेखी प्रशासन मौन
Next articleनई दिल्ली स्थित बिहार भवन के कंट्रोल रूम से अब तक 19,68,209 व्यक्तियों की समस्याओं पर कार्रवाई की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here