मदरलैंड संवाददाता,

बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में लगातार मिल रही गड़बड़ियों के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 जिलों के 20 क्वॉरेंटाइन केंद्रों का जायजा लिया साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर पर दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया और प्रवासियों से बातें की।
 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्वॉरेंटाइन केंद्रों में शौचालय पेयजल, रसोईघर, लोगों के रहने की व्यवस्था एवं केंद्रों की साफ-सफाई का मुख्यमंत्री ने बारीकी से अवलोकन किया।
 क्वारेन्टाईन केंद्रों में रह रहे लोगों से मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि सभी को क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रहना बहुत जरूरी है यही सभी लोगों के हित में है। सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। कोरोना से बचाव का यही एक प्रभावी उपाय है।
 मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी को बिहार में ही काम दिया जाएगा। इच्छुक  लोगों को जॉब कार्ड बनाकर सभी को उनके स्किल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध करा देंगे। श्रमिकों के स्किल के अनुसार नए उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि पेवर ब्लॉक उद्योग की बिहार में असीम संभावनाएं हैं। जल जीवन हरियाली, हर घर पक्की गली नाली एवं अन्य योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों में पेवर ब्लॉक का इस्तेमाल किया जाएगा और महिलाओं को भी जीविका के माध्यम से रोजगार दिलाया जाएगा।
 मुख्यमंत्री ने प्रवासियों से कहा कि बिहार में ही रहिए अपने श्रमबल एवं स्किल का यही उपयोग कीजिए, आप सभी लोग बिहार के विकास में भागीदार बने। इधर क्वारेन्टाईन केंद्रों में रह रहे प्रवासियों ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर की गई व्यवस्थाओं को सराहा। सभी ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है और वे लोग बिहार में ही रह कर काम करना चाहते हैं।

Click & Subscribe

Previous articleससुराल में रह रहे युवक की सन्देहास्पद स्थिति में हुई मौत
Next articleपतिलार क्वारेंटाईन सेंटर के प्रवासी मजदूरों ने किया सड़क जाम। बगहा एक बीडीओ,सीओ तथा डीएसपी के समझाने पर मामला हुआ शांत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here