मदरलैंड संवाददाता,

पटना, 24 मई 2020

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-फित्र के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने कहा है कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गयी इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शान्ति एवं समृद्धि आये। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। ईद का दिन ईनाम का दिन है। खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं। खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है। यहाॅ विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं मतावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है। यहाॅ सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियाॅ बाॅटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं। इसी से प्रदेश एवं देश को ताकत एवं मजबूती मिलती है।
वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवष्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोषल डिस्टेेंसिंग है। आप सब लोग घर के अंदर ही इबादत करंे, आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।

Click & Subscribe

Previous articleवंदै भारत मिशन के तहत विदेश से स्वदेश वापसी
Next articleसचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क, सचिव, स्वास्थ्य, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय एवं अपर सचिव, आपदा प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here