रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 एवं 5 दिसम्बर को जशपुर जिले के भ्रमण पर आ रहे हैं। वे 4 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11ः45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा जशपुर पहुंचेंगे। वे वहां अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण करने के पश्चात रजणीता स्टेडियम में आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा आम सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल पुरातत्व संग्रहण, गढकलेवा, जंगल बाजार का निरीक्षण, करने के बाद बालाछापर में सरना एथनिक रिसॉर्ट में समाज प्रमुखों से चर्चा करेंगे। वे जशपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन अर्थात 5 दिसम्बर को चाय बगान में पौधारोपण कार्यक्रम सरना एथनिक रिसॉर्ट, धान खरीदी केन्द्र गम्हरिया तथा गोठान का निरीक्षण करेंगे।