देश में इस समय लॉकडाउन 3 कुछ छूट के साथ जारी है लेकिन इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपना जन्मदिन मना रहे है। उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार्दिक बधाई दी है।
इंटरनेट जगत में पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा, “हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को जन्मदिन की बधाई। मनोहर लाल जी हरियाणा की प्रगति के लिए मेहनत कर रहे हैं। भगवान उन्हें लोगों की सेवा के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें।
इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “अपनी मेहनत और सत्यनिष्ठा से हरियाणा में सुशासन स्थापित करने वाले जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति और खुशहाली के पथ पर अग्रसर रहेगा। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूं।