मदरलैंड संवाददाता, मशरक(सारण)।
मशरक(सारण)। प्रखंड मुख्यालय थाना परिसर के सामने अवस्थित मुख्य डाकघर में महिलाओं की उमड़ी भीड़ को कोरोना संक्रमण का नही रहा भय। महिलाओं के भीड़ के आगे खाकी भी असहाय दिखा। हालांकि पुलिस ने कई बार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कतार में होकर काम कराने को लेकर निर्देश दिया। बावजूद इसके महिलाओं की भीड़ डाकघर में नए खाता खोलवाने को लेकर उतावली रही। राशन कार्ड के साथ खाता नम्बर देकर सरकार से एक हजार रुपया पाने वालों अधिकांश भीड़ जीविका समूह से जुड़ी वैसी महिलाओं की थी जिन्होंने राशन कार्ड के लिए 5 दिन पहले आवेदन जमा कराया है। भीड़ को लेकर डाकघर प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। डाकपाल ने बताया कि लिंक नही होने के कारण काम बाधित है। जिसकी सूचना ग्राहकों को दे दी गई है बावजूद इसके लोग भीड़ लगाए हुए है। ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि बराबर डाकघर का मीडिया में प्रचार होता है कि घर घर पहुंच बचत खाता खोला और पेमेंट किया जा रहा है पर घर पर तो छोड़िये डाकघर परिसर में आने पर लौटा दिया जाता है वही डाकघर में कुछ कर्मचारियों द्वारा तत्काल मनी सेवा का लाभ उठाने की बात कही जाती है जो पूरा होते ही जो भी काम हो पूरा हो जाता है। महिलाओं ने बताया कि शुक्रवार को मजदूर दिवस की बन्दी है आज लौटने पर फिर 3 दिन बाद सोमवार को पोस्ट ऑफिस के लोग आने के लिए कह रहे है जबकि खाता डीलर के पास आज तक ही जमा कराने को कहा गया है। कारण चाहे जो हो लेकिन प्रधानमंत्री या बिहार सरकार द्वारा खाते में भेजी गई सरकारी सहायता पाने की मची होड़ में लोग संक्रमण से बेपरवाह डाकघर के मुख्य द्वार से लेकर परिसर तक भीड़ लगाए रहे।वही डाकघर प्रशासन इस असुविधा पर आंख बंद कर बैठा है