देश के सर्वोच्च न्यायालय के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। मौजूदा मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे को अगला CJI बनाने की केंद्र सरकार से सिफारिश की है। भारत के CJI रंजन गोगोई ने भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस ए बोबड़े के लिए केंद्र को नियुक्ति पत्र भेजकर सिफारिश की है। प्रक्रिया के अनुसार, वर्तमान सीजेआई ही अगले सीजेआई के लिए सिफारिश करता है।

तीन अक्टूबर 2018 को ली शपथ
उल्लेखनीय है कि देश के 46वें CJI के तौर पर रंजन गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को शपथ ग्रहण की थी। CJI रंजन गोगोई इस वर्ष 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि रंजन गोगोई के कार्यकाल में ही अयोध्या मामले पर फैसला आ सकता है। दरअसल, अयोध्या मामले की सुनवाई संपन्न हो चुकी है और सर्वोच्च न्यायालय ने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

1978 में ज्वॉइन की थी बार काउंसिल…
बता दें कि 18 नवंबर, 1954 को जन्मे रंजन गोगोई ने 1978 में बार काउंसिल ज्वॉइन की थी। उन्होंने शुरुआत गुवाहाटी उच्च न्यायालय से की, 2001 में गुवाहाटी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश भी बने। इसके बाद वह पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में बतौर न्यायाधीश 2010 में नियुक्त हुए, 2011 में वह पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने। 23 अप्रैल, 2012 को जस्टिस रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बने।

Previous articleINX MEDIA CASE : सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में चिदंबरम समेत 14 लोगों को बनाया आरोपी…
Next articleजब धारा 370 की बात करते हैं तो कांग्रेस दर्द से छटपटाने लगती है : प्रधानमंत्री मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here